भाजपा, तृणमूल के खिलाफ न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करेंगे कांग्रेस, माकपा

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 02:21 AM (IST)

कोलकाता, 24 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल कांग्रेस और वाम मोर्चा ने बुधवार को तय किया कि दोनों मिल कर एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाएंगे और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उसी के आधार पर भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ संयुक्त रूप से मुकाबला करेंगे।

पिछले साल लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस और वाम मोर्चा ने बंगाल में आपस में गठबंधन कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए दोनों पाटियों के बीच बुधवार शाम पहली बैठक हुई। बैठक एक घंटे से ज्यादा चली।

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच सहमति बनी है कि वे डीजल-पेट्रोल की बढ़े मूल्यों को लेकर केन्द्र के खिलाफ 29 जून को एक संयुक्त रैली निकालेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News