यदि पश्चिम बंगाल सरकार कछुए की गति से चलती है तो उसमें मेरा दोष नहीं है : राज्यपाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 08:39 PM (IST)

कोलकाता, 10 दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और तृणमूल कांग्रेस सरकार के बीच संबंधों में मंगलवार को और खटास आ गयी जब उन्होंने ‘कछुए की गति से काम करने’ तथा लंबित विधेयकों पर उनके प्रश्नों का समय से उत्तर नहीं देने को लेकर उसका मजाक उड़ाया।
धनखड़ ने कहा, ‘ मैं देश के संविधान के अनुसार काम करूंगा। यदि सरकार मेरे प्रश्नों का उत्तर देने में कछुए की गति से बढ़ती है तो यह मेरी गलती नहीं है। मुझे दोषी ठहराकर वह अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकती ।’’
कई विधेयकों पर अपनी मंजूरी कथित रूप से ‘रोक कर रखने’ को लेकर तृणमूल कांग्रेस और राज्यपाल के बीच मतभेद मंगलवार को विधानसभा में प्रतिध्वनित हुआ और पार्टी के कई विधायकों ने उसका विरोध किया।

तृणमूल सांसदों ने विधेयकों को मंजूरी देने में देरी को लेकर धनखड़ की आलोचना की और उन्हें हटाने की मांग की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News