उत्तराखंड में तीन लापता कुली मृत मिले

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 12:30 AM (IST)

उत्तरकाशी, 20 अक्टूबर (भाषा) भारत-चीन सीमा पर आईटीबीपी की टीम के साथ लंबी दूरी की गश्त पर रवाना हुए तीन कुली (पोर्टर) बुधवार को जिले में मृत पाए गए। ये कुली लापता थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गश्त से लौटते समय कुली रास्ता भटक गए और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) टीम से बिछड़ गए।

अधिकारी ने बताया कि उन्हें सोमवार को नीलापानी स्थित आईटीबीपी चौकी पहुंचना था, लेकिन पहाड़ की चोटियों पर बर्फबारी के कारण वे मंगलवार शाम को भी नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि इसके बाद बल ने उनका पता लगाने के लिए भारतीय वायु सेना (आईएएफ) और आपदा प्रबंधन विभाग की मदद मांगी।

आईटीबीपी मतली 12 बटालियन के कमांडेंट अभिजीत समैयार ने कुलियों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वे बर्फ के नीचे दबे हुए थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News