उत्तराखंड : केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा दोबारा शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 11:40 PM (IST)

देहरादून, 20 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में मौसम साफ होने के साथ ही केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की तीर्थयात्रा बुधवार को फिर से शुरू हो गई।

चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने कहा कि हालांकि बद्रीनाथ की यात्रा अभी शुरू नहीं हो सकी क्योंकि राष्ट्रीय राजमार्ग का पीपलकोटी-जोशीनाथ-बद्रीनाथ हिस्सा कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है।

जैसे ही बारिश रुकी और मौसम में सुधार हुआ, केदारनाथ के रास्ते में अलग-अलग पड़ावों पर इंतजार कर रहे तीर्थयात्री मंदिर के दर्शन के लिए सोनप्रयाग पहुंचने लगे।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी बुधवार को केदारनाथ मंदिर में पवित्र शिवलिंग के दर्शन करने वाले 4,475 भक्तों में शामिल थे।
गौड़ ने कहा कि कुल 1,433 तीर्थयात्रियों ने गंगोत्री की यात्रा की जबकि 2,444 तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री की यात्रा की।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 17 से 19 अक्टूबर तक भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के बाद तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए 18 अक्टूबर को चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई थी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News