उत्तराखंड में मिले कोविड-19 के 128 नए मरीज, दो और मौत

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 10:12 PM (IST)

देहरादून, 25 जून (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को 128 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई और दो अन्य ने महामारी से दम तोड दिया जबकि ब्लैक फंगस से पीड़ित दो और मरीजों की भी मृत्यु हो गयी ।
यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 339373 हो चुकी है। नए मामलों में सर्वाधिक 48 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि अल्मोड़ा में 22, हरिद्वार में 14 और नैनीताल में नौ मामले सामने आए।
इसके अलावा, अब तक प्रदेश में कुल 7083 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2627 हैं जबकि 323855 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।
इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस के पांच और मामले सामने आए तथा दो अन्य मरीजों की मौत हो गई । प्रदेश में इस रोग से पीड़ित अब तक 483 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 90 की मृत्यु हो चुकी है ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News