उत्तराखंड में कोविड-19 के 296 नए मरीज सामने आए

punjabkesari.in Monday, Oct 12, 2020 - 08:54 PM (IST)

देहरादून, 12 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस से 296 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक सामने आए कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 55,347 हो गयी है। वहीं, गत 24 घंटे में 15 और मरीजों की महामारी से मृत्यु हो गयी ।

यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस से संक्रमण के सबसे अधिक 108 नये मामले देहरादून जिले में मिले हैं जबकि हरिद्वार में 26 और नैनीताल में 31 मरीज सामने आए।

प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 15 और कोविड-19 मरीजों की सोमवार को जान चली गयी। महामारी से अब तक प्रदेश में 762 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

प्रदेश में अब तक कुल 47,306 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6,976 है।

उत्तराखंड में मिले कोविड-19 के 303 मरीज ऐसे हैं जो राज्य से बाहर चले गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News