मंगलवार से उत्तराखंड में पूरा लॉकडाउन लागू होगा—रावत

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 11:15 PM (IST)

देहरादून, 23 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तराखंड में ''लॉकडाउन'' का उल्लंघन करते लोगों के बाहर सडकों पर निकलने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को कहा कि कल से राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जायेगा ।
लोगों से घरों में रहने की फिर अपील करते हुए रावत ने कहा, ‘‘आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी कल से केवल सुबह सात बजे से दस बजे तक खुलेंगी और उसके बाद निजी वाहनों को भी पूर्ण रूप से सडकों पर चलने से प्रतिबंधित कर दिया जायेगा ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य में 23 मार्च से 31 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है परंतु जानकारी मिल रही है कि मार्केट बंद रहने के बावजूद भी कुछ लोग सड़कों पर आ रहे हैं, यह बहुत ही भयावह स्थिति की ओर ले जा सकता है ।’’ मुख्यमंत्री ने लॉक डाउन में सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा जीवन तभी सुरक्षित रह सकता है, जब हम सरकार के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News