कोरोना को रोकने में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन का प्रयोग कर सकता है रूस

punjabkesari.in Wednesday, Jun 03, 2020 - 10:06 PM (IST)

मॉस्कोः रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन को कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए एक दवा के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की सिफारिश की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के इलाज पर ताजा सिफारिशों में इस आशय की अनुशंसा की है। 
PunjabKesari
मंत्रालय ने कहा है कि यदि यह दवा उपलब्ध नहीं है, तो इसके स्थान पर मेफ्लोक्वीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दस्तावेज़ में कहा गया,‘‘हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन को कीमो रोकथाम का एक साधन माना जाता है। यदि यह उपलब्ध नहीं है, तो मेफ्लोक्वीन का उपयोग किया जा सकता है।'' 
PunjabKesari
गौरतलब है कि अमेरिका समेत कई देश हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन को कोरोना को रोकने के लिए कारगर दवा मानते हैं। भारत में बनने वाली इस दवा को लेकर वैश्विक पैमाने पर बहस जारी है और अब रूस के बयान के बाद एक नई बहस की शुरूआत हो सकती है। अमेरिका ने इस दवा के आयात को लेकर भारत पर दबाव भी बनाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News