मुंबई एयरपोर्ट पर अब सिर्फ इतने रुपए में होगी RT-PCR टेस्ट की जांच, नए रेट किए जारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 15, 2021 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन  के करीब 61 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर RT-PCR की कीमतों को कम कर दिया गया है। बता दें कि एयरपोर्ट पर पहले RT-PCR के लिए 3900 रुपए देने पड़ते थे, अब सिर्फ 1975 रुपए देने होंगे। इस मामले में राज्य सरकार की ओर से आज नोटिफिकेशन आज जारी किया गया है।  मुंबई एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा RT-PCR के लिए पैसे लिए जाते थे।

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 28 हो गई है। 
 
तीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों (मुंबई, पुणे और नागपुर) पर आने वाले यात्रियों की गहन निगरानी वर्तमान में 1 दिसंबर से चल रही है। अधिकारियों ने कहा कि उच्च जोखिम वाले देशों से कुल 13,615 लोग यहां पहुंचे हैं, जिनमें से 30 की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, अन्य देशों से भी 8 नागरिक प्रदेश में पहुंचे है। इन सभी की रिपोर्ट जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजी गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News