CBSE का बड़ा फैसला- अब नहीं होगी 10वीं की बची हुई परीक्षाएं, HRD मंत्रालय ने दी जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 08:10 PM (IST)

नई दिल्ली:  सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नया अपडेट आया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि देशभर में अब 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं आयोजित होंगी। HRD मंत्रालय ने इसे लेकर अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी किया है। यह फैसला कोरोना वायरस महामारी की परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है।

PunjabKesari

नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि अब देश में कहीं भी 10वीं की बची हुई परीक्षाएं नहीं होंगी। केवल नार्थ ईस्ट दिल्ली में 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। HRD मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि उत्‍तरी पूर्व दिल्‍ली के 10वीं के बच्‍चों को इस आदेश का लाभ नहीं मिलेगा। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 10वीं और 12वीं की कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। 

लॉकडाउन के दौरान CBSE ने घोषणा की थी कि वो केवल उन 29 विषयों की परीक्षाएं लेगा जो उच्च शिक्षा और उच्च शिक्षण संस्थानों में एडमिशन के लिए जरुरी हैं। अभी 12 वीं की परीक्षा को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News