अमेरिका की आबादी से ज्यादा हो चुके हैं भारत में कोरोना के टैस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 06:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा है कि कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए भारत में की गई कुल जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी के आंकड़े को पार कर चुकी है। सुधाकर ने कहा कि अब तक कुल 37 करोड़ लोगों की जांच की गई है और इनमें से पिछले तीन महीने में ही 13 करोड़ नमूनों की जांच हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 37,21,98,253 नमूनों की जांच हुई है।

आपको बता दें कि अमेरिकी जनगणना ब्यूरो के अनुसार 26 अप्रैल 2021 को अमेरिका की आबादी 33 करोड़, 14 लाख, 49 हजार 281 थी। पिछले तीन महीनों में कोरोना की दूसरी लहर के कारण हजारों लोगों की मौत हो गई है, हालांकि अब हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं, लेकिन अब तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में देश में संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से कम दर्ज हुआ है लेकिन मौतों का आंकड़ा 6 हजार से अधिक हो गया है। इसके अनुसार पिछले 24 घंटों में 94,052 नए मामले सामने आए और 6148 संक्रमितों की मौत हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News