बजट में तेलंगाना के साथ अन्याय हुआ : तेलंगाना कांग्रेस का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2023 - 08:29 PM (IST)

हैदराबाद, एक फरवरी (भाषा) तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट में तेलंगाना के साथ अन्याय किया गया है।

रेड्डी ने एक बयान जारी करके बजट की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘45 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय वाले केंद्रीय बजट में तेलंगाना के साथ अन्याय किया गया है।’’
आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में उल्लिखित बयाराम इस्पात कारखाने, काजीपेट रेल कारखाना और किसी भी सिंचाई परियोजना के लिए राष्ट्रीय दर्जा जैसे मुद्दे की बजट में अनदेखी की गई।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने, हर गरीब को घर और हर साल दो करोड़ रोजगार देने जैसे चुनावी वादे पूरे नहीं हुए। उन्होंने मांग की कि मोदी राज्य को गुजरात के समान धन आवंटित करें।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News