पद्म भूषण पाकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं : कमलेश पटेल

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 09:04 PM (IST)

हैदराबाद, 26 जनवरी (भाषा) पद्म भूषण से सम्मानित आध्यात्मिक गुरु कमलेश पटेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह सम्मान उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि ‘हार्टफुलनेस’ और राम चंद्र मिशन के हजारों स्वयंसेवकों और अनुयायियों के कार्यों को पुरस्कृत करने के समान है।

कमलेश पटेल ''हार्टफुलनेस'' संगठन के संस्थापक और श्रीराम चंद्र मिशन के अध्यक्ष हैं और उन्हें लोग दाजी भी कहते हैं।
पद्म भूषण सम्मान के लिए चुने जाने पर दाजी ने कहा, "मैं भारत सरकार से पद्म भूषण प्राप्त कर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं"।
दाजी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह कोई व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि हार्टफुलनेस और श्रीराम चंद्र मिशन के हजारों स्वयंसेवकों और दुनिया भर में फैले अनुयायियों के योगदान की स्वीकृति है, जिन्होंने समाज की सेवा को ही अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया। मैं उन सभी का आभारी हूं जो शांति और निस्वार्थ सेवा की भावना में विश्वास करते हैं।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News