एनएमडीसी का लौह अयस्क उत्पादन नवंबर में आठ प्रतिशत बढ़कर 36.1 लाख टन
punjabkesari.in Friday, Dec 02, 2022 - 10:06 PM (IST)

हैदराबाद, दो दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी लि. का लौह अयस्क उत्पादन नवंबर महीने में आठ प्रतिशत बढ़कर 36.1 लाख टन रहा। वहीं बिक्री 5.5 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 30.4 लाख टन रही।
एनएमडीसी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कंपनी के इतिहास में इस साल सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में उसका उत्पादन अबतक का सबसे बेहतर रहा है।
इस बारे में कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुमित देब ने कहा कि इस्पात की मांग में वृद्धि के साथ, एनएमडीसी उत्पादन बढ़ाने और लौह अयस्क की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के रास्ते पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। यह एनएमडीसी की नये मानक स्थापित कर एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को बताता है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
एनएमडीसी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि कंपनी के इतिहास में इस साल सितंबर, अक्टूबर, नवंबर में उसका उत्पादन अबतक का सबसे बेहतर रहा है।
इस बारे में कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुमित देब ने कहा कि इस्पात की मांग में वृद्धि के साथ, एनएमडीसी उत्पादन बढ़ाने और लौह अयस्क की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के रास्ते पर है।
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन महीनों में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है। यह एनएमडीसी की नये मानक स्थापित कर एक आत्मनिर्भर राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता को बताता है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुशर्रफ की तालिबान-समर्थक अफगान नीति पाकिस्तान के लिए साबित हुई दोधारी तलवार

धर्मशाला : पासू-शीला-भटेहड़ में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, 10 नए मामले आए सामने

छप्परनुमा मकान में अचानक लगी भीषण आग, चपेट में आने से 3 साल की मासूम की जिंदा जलकर मौत

फेसबुक लाइव आत्महत्या मामला: एक और आरोपी भेजा गया जेल... फर्जी तरीके से व्यापारी की जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप