तेलंगाना सरकार के साथ कू का समझौता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 06:43 PM (IST)

हैदराबाद, 20 जुलाई (भाषा) बहुभाषी सोशल मीडिया मंच कू ने बुधवार को कहा कि उसने हैदराबाद में एक विकास केंद्र खोलने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता किया है।

कू ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के प्रमुख केंद्र हैदराबाद में अपनी मौजूदगी अच्छी तरह दर्ज कराने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
इस समझौते के तहत राज्य सरकार तेलंगाना में रहने वाले गैर-अंग्रेजी भाषी लोगों के बीच पहुंच बढ़ाने के लिए कू के साथ मिलकर काम करेगी। इसके जरिये स्थानीय तेलुगू भाषा की समृद्ध विरासत एवं परंपरा को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

इस समझौते के तहत खुलने वाले कू के विकास केंद्र से स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान एवं प्रोत्साहन में भी मदद मिलेगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News