राजग के शासनकाल में सिर्फ अडाणी, अंबानी की आमदनी बढ़ी है : तेलंगाना सरकार के मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 09:33 PM (IST)

हैदराबाद, 19 जुलाई (भाषा) कुछ राज्यों में किसानों की आय दोगुनी होने के केन्द्र के दावों का मजाक बनाते हुए तेलंगाना के कृषि मंत्री सिंगिरेड्डी निरंजन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार में सिर्फ अडाणी, अंबानी की आमदनी बढ़ी है।

रेड्डी ने एक बयान में कहा कि देश में उर्वरकों, डीजल और पेट्रोल की कीमत दोगुनी करके उन्होंने कृषि क्षेत्र में निवेश की लागत दोगुनी कर दी है।

उन्होंने कहा कि देश में उपजने वाले 53 अनाजों में से सिर्फ 29 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित है और उनमें से सिर्फ मुख्य रूप से चार-पांच फसलों की खरीद ही एमएसपी पर होती है। उन्होंने दावा किया कि उनमें से भी महज 25 प्रतिशत उपज की ही खरीद हो पाती है।

मंत्री ने आरोप लगाया कि भारत में उपयुक्त मात्रा में उपजने वाली फसल का आयात इसका सबूत है कि केन्द्र सरकार के फैसले ‘‘कृषि विरोधी और किसान विरोधी हैं।’’
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार कृषि क्षेत्र के लिए बिना किसी विस्तृत नीति या योजना के किसानों के संबंध में फैसले लेने का प्रयास कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News