फ्लिपकार्ट तेलंगाना के किसानों, स्वयं-सहायता समूहों को देगी बाजार पहुंच

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 08:32 PM (IST)

हैदराबाद, 24 जून (भाषा) दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने तेलंगाना के कृषि उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और स्वयं-सहायता समूहों (एसएचजी) को बाजार पहुंच देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

फ्लिपकार्ट ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि तेलंगाना की सोसाइटी फॉर एलिमिनेशन ऑफ रुरल पॉवर्टी (एसईआरपी) के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। राज्य के प्रमुख सचिव (पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास) संदीप कुमार सुल्तानिया और कंपनी की उपाध्यक्ष एवं किराना प्रमुख स्मृति रविचंद्रन के बीच इस एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।
इस साझेदारी के जरिये फ्लिपकार्ट तेलंगाना के स्थानीय कृषक समुदायों और स्वयं-सहायता समूहों को अपने प्लेटफॉर्म पर मौजूद 40 करोड़ से अधिक ग्राहकों तक अखिल भारतीय बाजार पहुंच प्रदान करेगी।
इस सहयोग के तहत फ्लिपकार्ट स्थानीय किसानों से सीधे उच्च गुणवत्ता वाली दालें, बाजरा, अनाज और मसाले खरीदेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News