तेलंगाना सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए 5,697 करोड़ रुपये आवंटित किये

punjabkesari.in Tuesday, Jun 21, 2022 - 08:30 PM (IST)

हैदराबाद, 21 जून (भाषा) तेलंगाना सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए 5,697 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं और कहा है कि जरूरत पड़ने पर विशेष निधि जारी की जाएगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।
विज्ञप्ति में कहा गया कि सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सरकारी नौकरी में 29 प्रतिशत आरक्षण लागू कर रही है और अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए हर साल एक हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।
के. चंद्रशेखर राव-नीत सरकार ने यादव और गोल्ला कुरुमा समुदाय के लोगों को 7.30 लाख मेमने वितरित करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है, जो कि पारंपरिक रूप से मेमनों और भेड़ का पालन कर आजीविका कमाते हैं। विज्ञप्ति में कहा गया, “वर्तमान वर्ष के बजट में मेमनों के वितरण के लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News