चौथी तिमाही में डॉ.रेड्डीज का कर के बाद लाभ 76 फीसदी गिरकर 87.5 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Thursday, May 19, 2022 - 02:30 PM (IST)

हैदराबाद, 19 मई (भाषा) डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को कहा कि 31 मार्च को खत्म तिमाही में उसका कर के बाद समेकित लाभ 76 फीसदी की गिरावट के साथ 87.5 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी ने बताया कि सालभर पहले समान तिमाही में उसका कर के बाद लाभ 362.4 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं समीक्षाधीन अवधि में उसका राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 5,436.8 करोड़ रुपये रहा है जो एक साल पहले समान अवधि में 4,728.4 करोड़ रुपये था।

डॉ. रेड्डीज के सह-अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जी वी प्रसाद ने कहा कि हम अपने मूल कारोबार को बढ़ाना जारी रखेंगे।

बीते पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का कर के बाद लाभ 2,356.8 करोड़ रुपये और राजस्व 21,439 करोड़ रुपये रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News