केटीआर ने तेलंगाना की सभी नगरपालिकाओं से नए मास्टर प्लान तैयार करने को कहा

punjabkesari.in Friday, May 13, 2022 - 08:02 PM (IST)

हैदराबाद, 13 मई (भाषा) तेलंगाना नगरपालिका प्रशासन मंत्री केटी रामा राव ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की सभी नगर पालिकाओं को इस वित्त वर्ष के अंत तक नए मास्टर प्लान तैयार करना, डिजिटल तरीके से आवासों की नंबरिंग, प्रत्यक घर में नल जल पहुंचाने जैसे कार्यों सहित अन्य लक्ष्यों को पूरा करना है।
राव ने राज्य सरकार के ‘पट्टन प्रगति’(कस्बों की प्रगति) कार्यक्रम के तहत नगरपालिका के अध्यक्षों, महापौरों और आयुक्तों की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि,‘‘ 31 मार्च 2023 के अंत तक प्रत्येक नगर पालिका के पास नया मास्टर प्लान जरूर होना चाहिए।’’
एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने राज्य की सभी नगर पालिकाओं से डिजिटल तरीके से आवासों की नंबरिंग करना, आधुनिक धोबी घाट बनाने जैसे अनेक कार्य करने के निर्देश दिए।

रामा राव ने कहा कि राज्य की करीब 46 प्रतिशत आबादी शहरी इलाकों में रहती है। राज्य की आधी से अधिक आबादी अगले पांच से सात वर्षों में कस्बों में होगी। शहरी इलाके तेलंगाना की जीडीपी में अत्यधिक योगदान देते हैं और ये पिछले सात वर्षों में दोगुना हुआ है।
उन्होंने कहा कि हैदराबाद में राज्य की एक चौथाई आबादी रहती है लेकिन जीडीपी में इसका योगदान 45 से 50 प्रतिशत है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News