तेलंगाना सरकार ने सरकारी स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढाई, 17 जनवरी को कैबिनेट की बैठक होगी

punjabkesari.in Sunday, Jan 16, 2022 - 04:54 PM (IST)

हैदराबाद, 16 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की बैठक यहां सोमवार को होगी। इस बीच कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश की तिथि बढ़ाकर 30 जनवरी कर दी है ।

एक सरकारी बयान में यहां बताया गया, ‘‘प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में यहां प्रगति भवन (राव के सरकारी आवास सह कैंप कार्यालय) में सोमवार को होगी।’’
इसमें कहा गया है कि कैबिनेट की बैठक में कोरोना वायरस और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

बयान में कहा गया है कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां बढ़ाकर 30 जनवरी कर दी है।

इससे पहले राज्य सरकार ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में आठ जनवरी से 16 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News