दिल्ली और नोएडा में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़, 28 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 06:08 PM (IST)

हैदराबाद, दो दिसंबर (भाषा) साइबराबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि उसने नयी दिल्ली और नोएडा में दो फर्जी कॉल सेंटरों का भंडाफोड़ कर कई महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि उन पर एक सरकारी बैंक और कर्ज देने वाले एक ऐप के कर्मचारी बनकर लोगों को ठगने का आरोप है
साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा और देशभर में ऐसे 195 मामलों में शामिल गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि गिरोह ने बैंक कर्मचारी होने का नाटक किया और लोगों से करोड़ों रुपये ठगे। यहां एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की कि नए क्रेडिट कार्ड जारी करने के बहाने कॉल करने वालों ने उससे 1.64 लाख रुपये ठग लिये।

जांच के दौरान, एक पुलिस टीम ने दिल्ली में एक कार्यालय का पता लगाया जहां फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। इसके बाद दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और बिहार से 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News