तेलंगाना में कोविड-19 के 220 नये मामले, एक और मरीज की मौत

punjabkesari.in Saturday, Sep 11, 2021 - 09:54 AM (IST)

हैदराबाद, 10 सितंबर (भाषा) तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 220 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,61,006 हो गई। राज्य में इसके अलावा महामारी से एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की तादाद बढ़ कर 3,892 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 71 नये मामले सामने आए। इसके बाद नलगोंडा में 17 और खम्मम और रंगा रेड्डी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12-12 नये मामले सामने आए।
तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 338 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,51,763 हो गई है।
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 5,351 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 51,004 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 2,53,08,680 नमूनों की जांच हो चुकी है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News