भाजपा की ''''पदयात्रा'''' से तेलंगाना में होगा बदलाव : फडणवीस

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 11:01 AM (IST)

हैदराबाद, चार सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तेलंगाना में पिछले सात वर्षों से तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

फडणवीस ने शनिवार को विश्वास जताया कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी संजय कुमार की राज्यव्यापी पदयात्रा से राज्य में बदलाव होगा।
हैदराबाद के निकट विकाराबाद में पदयात्रा में भाग लेने पहुंचे फडणवीस ने कहा कि लोगों के स्वागत को देखते हुए उन्हें विश्वास है कि तेलंगाना अब बदलाव की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना में आगे टीआरएस की सरकार नहीं होगी। यहां भ्रष्टाचार का शासन रहा है। आगे केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) होगी।’’ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार ने 28 अगस्त को यहां चारमीनार के भाग्य लक्ष्मी मंदिर से अपनी राज्यव्यापी ‘पदयात्रा’ शुरू की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News