तेलंगाना ने मुख्यमंत्री के गोद लिए गांव से नई दलित कल्याण योजना शुरू की

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 08:06 PM (IST)

हैदराबाद, पांच अगस्त (भाषा) तेलंगाना सरकार ने यदाद्री भुवनगरी जिले में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव द्वारा गोद लिए गांव में दलित कल्याण योजना ‘ दलित बंधु’ को लागू करने के लिए बृहस्पतिवार को आदेश जारी किए। इस योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी परिवार को 10 लाख रुपये मिलेंगे।
इसी के साथ टीआरएस सरकार की दलित कल्याण की प्रमुख योजना की शुरुआत हो गई। सरकार के आदेश के मुताबिक, तेलंगाना अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम (टीएससीसीडीसी) के वीसी एवं प्रबंधक निदेशक को यदाद्री भुवनगरी जिला कलेक्टर को 7.60 करोड़ रुपये की राशि जारी करने की इजाजत दे गई है ताकि वसलामारी ग्राम पंचायत के करीब 76 दलित परिवारों के लाभ के लिए ‘ दलित बंधु’ को लागू किया जा सके।
राव ने बुधवार को उनके द्वारा गोद लिए गए गांव वसलामारी की दौरे के दौरान 76 दलित परिवारों के लाभ के लिए ‘दलित बंधु’ के तहत कोष जारी करने का ऐलान किया था।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में करीब 15-16 लाख दलित परिवार हैं जिनमें से अधिकतर जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। ‘दलित बंधु’ योजना का मकसद दलितों के बीच उद्यमशीलता और स्वरोजगार को बढ़ावा देना है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News