टाटा बोइंग एयरोस्पेस ने हैदराबाद संयंत्र से अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टर के लिए 100वां फ्यूसलाज सौंपा

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 03:17 PM (IST)

हैदराबाद, 23 जुलाई (भाषा) टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने हैदराबाद स्थित संयंत्र से एएच-64 अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर के लिए 100वां फ्यूसलाज (हवाई जहाज़ का ढांचा) बोइंग को सौंपा।

टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फ्यूसलाज के पूरी तरह तैयार होने के बाद अब उसे अमेरिका के एरिजोना स्थिति बोइंग के एएच-64 अपाचे विनिर्माण संयंत्र में ले जाया जाएगा।

तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव और बोइंग तथा टीएएसएल के वरिष्ठ अधिकारी फ्यूसलाज की रवानगी के मौके पर उपस्थित थे।
बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा कि टाटा बोइंग एयरोस्पेस लिमिटेड आत्मनिर्भर भारत के प्रति बोइंग की प्रतिबद्धता का एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने पिछले दो वर्षों में भारत से अपनी सोर्सिंग को चार गुना बढ़ाकर एक अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक कर दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News