तेलंगाना में कोविड-19 के 5695 नए मामले, 49 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 01:17 PM (IST)

हैदराबाद, तीन मई (भाषा) तेलंगाना में कोविड-19 के 5695 नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 4.55 लाख से अधिक हो गयी। राज्य में संक्रमण से 49 और मरीजों ने दम तोड़ दिया।

राज्य सरकार ने दो मई को रात आठ बजे तक के आंकड़े मुहैया कराते हुए एक बुलेटिन में कहा है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र से 1352, रंगारेड्डी से 483 मामले आए।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 4,56,485 हो गयी है। वहीं, 6206 और मरीजों के स्वस्थ हो जाने से अब तक 3, 73,933 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। संक्रमण से अब तक कुल 2,417 लोगों की मौत हुई है।

बुलेटिन के मुताबिक, तेलंगाना में 80,135 उपचाराधीन मरीज हैं और रविवार को 58 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 1.31 करोड़ से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News