कोरोना वायरस: तेलंगाना में संक्रमण के 3,052 नए मामले, सात लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 10:54 AM (IST)

हैदराबाद, 13 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,052 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3.32 लाख के पार हो गई है तथा सात और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,772 हो गई है।

राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में मुहैया कराई गई 12 अप्रैल की शाम आठ बजे तक की जानकारी के अनुसार, ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 406 नए मामले आए। इसके बाद मेडचल मलकाजगिरी में 301 और निजामाबाद में 279 नए मामले सामने आए।

संक्रमण के कुल मामले 3,32,581 हो गए हैं जबकि 778 और मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,06,678 हो गयी है।

राज्य में वर्तमान में 24,131 लोगों का उपचार चल रहा है और सोमवार को 1.13 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 1.11 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रति 10 लाख आबादी पर तीन लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है।

राज्य में संक्रमण से मृत्यु दर 0.53 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.3 प्रतिशत है।

तेलंगाना में लोगों को स्वस्थ होने की दर 92.21 प्रतिशत है जबकि देश में यह दर 89.5 प्रतिशत है।

राज्य सरकार की ओर से जारी एक अन्य विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में 12 अप्रैल तक 19.79 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गयी, जबकि 3.09 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गयी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News