‘धरनी’ पोर्टल के माध्यम से गैर कृषि भूमि का पंजीकरण 23 नवंबर से शुरू होगा

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 06:23 PM (IST)

हैदराबाद, 15 नवंबर (भाषा) समन्वित भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन प्रणाली पोर्टल ‘धरनी’ के माध्यम से गैर कृषि भूमि और संपत्तियों का पंजीकरण 23 नवंबर से शुरू होगा। यह बात रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कही।


इस सिलसिले में फैसला यहां हुई उच्चस्तरीय बैठक में किय गया।


राव ने 29 अक्टूबर को ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की थी जिसमें करीब 1.46 करोड़ एकड़ भूमि के रिकॉर्ड हैं और लोग किसी भी वक्त इन रिकॉर्ड को देख सकते हैं।


शुरुआत में ‘धरनी’ पोर्टल के माध्यम से केवल कृषि जमीन का पंजीकरण किया गया था।


मुख्य सचिव सोमेश कुमार गैर कृषि जमीनों और संपत्तियों के पंजीकरण की प्रक्रिया 23 नवंबर को शुरू करेंगे। यह जानकारी उनके हवाले से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई।


राव ने कहा कि ‘धरनी’ पोर्टल पर कृषि भूमि के पंजीकरण की प्रक्रिया लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है और काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News