आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री बंदूक से मजदूरों को डराने के आरोप में गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 08:27 PM (IST)

हैदराबाद, 31 अगस्त (भाषा) तेलंगाना के नलगोंडा जिले में एक नहर निर्माण के काम में लगे कुछ मजदूरों को कथित रूप से बंदूक दिखाकर धमकाने के आरोप में आंध्र प्रदेश के एक पूर्व मंत्री को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना रविवार शाम की है जब जी मोहन रेड्डी ने अपनी कृषि भूमि पर चल रहे नहर खुदाई के काम पर कथित रूप से आपत्ति जताई और अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर मौके पर काम कर रहे इंजीनियर और मजदूरों को काम करने से रोकने के लिये कथित तौर पर धमकाया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पूर्ववर्ती एकीकृत आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री कथित रूप से बहस के बाद एक व्यक्ति की तरफ बंदूक दिखाते नजर आ रहे हैं और बाद में वह एक अन्य व्यक्ति के पीछे भागते नजर आ रहे हैं जो संभवत: वीडियो बना रहा था।

नलगोंडा के पुलिस अधीक्षक ए वी रंगनाथ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “सरकार ने यह जमीन अधिग्रहित की थी और इसके लिये उन्हें (पूर्व मंत्री को) मुआवजा भी दिया गया था। उन्हें कुछ शिकायत थी और उनकी मौके पर मौजूद इंजीनियर से बहस हो गई और उन्होंने हथियार दिखाकर उसे काम रोकने को कहा।”

एसपी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर पूर्व मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने हथियार जब्त कर लिया है और लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

मोहन रेड्डी 1980 के दशक में कुछ समय के लिये मंत्री रहे थे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News