लॉकडाउन के बाद आर्थिक तंगी झेल रहा व्यापारी अफीम बेचने के प्रयास में गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 09, 2020 - 01:03 AM (IST)

हैदराबाद, आठ अगस्त (भाषा) कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते वित्तीय समस्याओं से घिर जाने के बाद कथित रूप से अफीम बेचने की कोशिश करने पर 40 वर्षीय एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यहां ओल्ड बोवेनपल्ली इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा गया और उसके पास से 1.2 लाख रूपये मूल्य की अफीम जब्त की गयी।

पुलिस के अनुसार यह व्यक्ति राजस्थान का है और तेलंगाना में टाइल्स की उसकी दो दुकानें हैं लेकिन लॉकडाउन में दुकानें बंद होने के कारण वह राजस्थान चला गया। उसे बड़ा नुकसान हुआ।
पुलिस के मुताबिक उसके एक दोस्त ने उसे इस घाटे से उबरने के लिए अफीम बेचने की सलाह दी और उसने उसे 300 ग्राम अफीम बेची।
पुलिस ने बताया कि वह ग्राहकों को अफीम पहुंचाने के लिए सिकंदराबाद जा रहा था तभी रास्ते में गाड़ियों की जांच के दौरान वह पकड़ा गया। वह जून में हैदराबाद लौटा था । उसका दोस्त फरार हो गया है जिसे पुलिस तलाश रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News