तेलंगाना में 11 और कोविड-19 मरीजों की मौत, संक्रमण के 983 नये मामले सामने आए

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 03:44 PM (IST)

हैदराबाद, तीन अगस्त (भाषा) तेलंगाना में कोरोना वायरस के 983 और मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 67,660 हो गई है।
राज्य सरकार द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक दो अगस्त की सुबह आठ बजे से तीन अगस्त की सुबह आठ बजे तक 11 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई, जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 551 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक जो 983 नये मामले सामने आए हैं, उनमें से 273 संक्रमित बृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के हैं। हालांकि गत दिनों के मुकाबले यह संख्या कम है।
बुलेटिन के मुताबिक जीएचएमसी के 273 नये मामलों में अलावा, रंगारेड्डी जिलें में 73 और वारंगल शहर में 57 कोविड-19 मरीज सामने आए हैं।

जीएचएमसी और कुछ अन्य जिले जहां पर सबसे अधिक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले आ रहे थे वहां पर रविवार को नये मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है।
बुलेटिन के मुताबिक तेलंगाना में कोविड-19 मरीजों में मृत्युदर 0.81 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 2.13 प्रतिशत है।
तेलंगाना में अबतक 48,609 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 18,500 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन हैं।
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की ठीक होने की दर 71.8 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 65.44 प्रतिशत है।
बुलेटिन के अनुसार 11,911 मरीज गृह या संस्थागत पृथकवास में हैं और बिना लक्षण वाले मरीजों (जिन्हें गृह पृथकवास में रखा गया है) की संख्या 84 प्रतिशत है।
बुलेटिन के मुताबिक दो अगस्त को 9,443 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अबतक 4,87,238 नमनों की जांच हो चुकी है।
लिंग के आधार पर राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों में 65.6 प्रतिशत पुरुष हैं जबकि 34.4 प्रतिशत महिलाएं हैं।

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में खाली पृथकवास बिस्तर, ऑक्सीजन युक्त बिस्तर और आईसीयू बिस्तरों की संख्या क्रमश: 11,085, 2184 और 1302 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News