तेलंगाना पुलिस नागरिकों को शिक्षित करने के लिए कृत्रिम मेधा आधारित प्रणाली की शुरुआत करेगी

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 07:36 PM (IST)

हैदराबाद, 27 मई (भाषा) तेलंगाना पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से कृत्रिम मेधा आधारित प्रणाली जैसी प्रौद्योगिकियां का इस्तेमाल करते हुए ‘फिजिकल डिस्टेंसिंग इंडेक्स मेजरमेंट’ की शुरुआत करेगी। इसका उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान एकदूसरे से दूरी बनाये रखने की जरूरत के बारे में नागरिकों को शिक्षित करना है।

तेलंगाना पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) एम. महेंद्र रेड्डी के अनुसार यह प्रणाली देश में पहली ऐसी पहल होगी। इसे हैदराबाद, साइबराबाद और रचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट में लागू किया जाएगा।

डीजीपी ने ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना पुलिस हैदराबाद, साइबराबाद और रचकोंडा में ‘फिजिकल डिस्टेंसिंग इंडेक्स मेजरमेंट’ की जल्द शुरुआत करने जा रही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए सीसीटीवी नेटवर्क पर कृत्रिम मेधा ‘डीपी लर्निंग टेक्नोलॉजी’ का इस्तेमाल किया जाएगा। कमान नियंत्रण केंद्र या क्षेत्र में तैनात अधिकारी इसका इस्तेमाल उस जगह पर नागरिकों को एकदूसरे से दूरी बनाये रखने की जरूरत के बारे में शिक्षित करने में करेंगे जहां इंडेक्स कम है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News