हैदराबाद में एक पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 06:24 PM (IST)

हैदराबाद, 21 मई (भाषा) हैदराबाद में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात 37 वर्षीय एक पुलिसकर्मी की यहां एक अस्पताल में मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय कांस्टेबल का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, 13 मई को जांच में उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद सरकारी गांधी अस्पताल में ले जाया गया। बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने इन पुलिसकर्मी की मौत पर दुख प्रकट किया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की कल रात गांधी अस्पताल में कोरोना वायरस से मौत हो गयी। शोक संतप्त पिरवार को मेरी हार्दिक संवेदना।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ सरकार और तेलंगाना पुलिस दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।’’
राज्य में अबतक पांच पुलिसकर्मी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News