भारत के विकास और सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रही हैं कुछ ताकतें : तमिलनाडु के राज्यपाल

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 07:21 PM (IST)

चेन्नई, 26 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने बृहस्पतिवार को कहा कि बाहरी ताकतें और कुछ समूहों को नये भारत के विकास से परेशानी हो रही है और वे देश की समृद्धि और सौहार्द को बिगाड़ने के लिए आतंकवाद का सहारा ले रहे हैं।

वहीं, गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने लोगों ने लोगों से समाज को बांटने वाली सामाजिक बुराइयों को मिटाने की अपील की।

जनता को ऐसे तत्वों से सावधान रहने की सलाह देते हुए राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि वे आतंकवाद की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद करें। गणतंत्र दिवस के समारोह में रवि ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जबकि हमारा देश ऐतिहासिक रूप से प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है, हमारी प्रगति में बाधक बनने का प्रयास कर कर रही ताकतों से सावधान रहना होगा। कुछ बाहरी ताकतें हैं और कुछ आंतरिक स्वार्थी समूह हैं, जिन्हें नये भारत के ऊंचाइयों पर पहुंचने से परेशानी हो रही है।’’
रवि ने कहा कि ये बल धार्मिक और अन्य काल्पनिक मुद्दों को उठाकर विकास के दर को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वे सामाजिक, साम्प्रदायिक और क्षेत्रीय सौहार्द को बिगाड़ने को प्रतिबद्ध हैं। कुछ तो आतंकवाद का रास्ता अपना रहे हैं।’’
उन्होंने अपने भाषण में पीएफआई को आतंकवादी संगठन बताया।
वहीं, मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, ‘‘हम भारत का 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मना रहे हैं, ऐसे में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हमारे देश को सम्मान दिलाने वाले आदर्शों की रक्षा करें।’’
उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडिल से ट्वीट कर कहा, ‘‘विविधता और समावेश करना भारत की सबसे बड़ी ताकत है। हमें इनको बढ़ावा देने तथा हमें बांटने की मंशा रखने वाली सामाजिक बुराइयों का उन्मूलन करने का संकल्प लेना चाहिए।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News