पनीरसेल्वम के करीबी रहे कोवई सेल्वाराज द्रमुक में शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 08:53 PM (IST)

चेन्नई, सात दिसंबर (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के ‘वफादार’ माने जाने वाले कोवई के. सेल्वाराज बुधवार को द्रमुक के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की मौजूदगी में सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए।

पूर्व विधायक सेल्वाराज ने पार्टी के मुख्यालय ‘अन्ना अरिवलयम’ में द्रमुक में शामिल होने के बाद ई के पलानीस्वामी की अगुवाई वाली अन्ना द्रमुक के शासन की तुलना ‘सुनामी’ से की जिसने 2017-21 तक तमिलनाडु के लोगों की जिंदगियां बर्बाद कर दी। उन्होंने अन्ना द्रमुक का हिस्सा रहने पर खेद जताया और इसके लिए लोगों से माफी मांगी।

उन्होंने जनता के मुख्यमंत्री के तौर पर स्टालिन की प्रशंसा की।
सेल्वाराज ने कहा कि उन्होंने 1971 में 14 साल की उम्र में द्रमुक के लिए काम किया था और अब वह अपने ‘मूल संगठन’ में फिर से आ गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News