प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाने वाले के. अन्नामलाई पर द्रमुक ने साधा निशाना
punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2022 - 09:48 AM (IST)

चेन्नई, 30 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रमुक ने जुलाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चेन्नई यात्रा के दौरान राज्य सरकार पर सुरक्षा में चूक का आरोप लगाने के लिए बुधवार को भाजपा की प्रदेश इकाई प्रमुख के. अन्नामलाई पर निशाना साधा और कहा कि केंद्र का विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) मोदी की सुरक्षा संभालता है।
द्रमुक प्रवक्ता टी. के. एस. एलनगोवन ने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी व्यवस्था मुहैया कराती है, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से कुछ दिन पहले एसपीजी के आने के बाद राज्य पुलिस की भूमिका बहुत कम रह जाती है।
उन्होंने कहा, “सुरक्षा व्यवस्था का पूरा नियंत्रण एसपीजी के पास चला जाता है और इसके बाद राज्य पुलिस की कोई भूमिका नहीं होती। ऐसे मामले में मुख्यमंत्री भी प्रवेश नहीं कर सकते। यह एक ज्ञात तथ्य है।” अन्नामलाई ने मोदी के चेन्नई दौरे के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक का आरोप लगाते हुए मंगलवार को राज्यपाल आर. एन रवि. से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्यपाल से मांग की थी कि वह सरकार को इस चूक की जांच कराने के लिए कहें।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
द्रमुक प्रवक्ता टी. के. एस. एलनगोवन ने कहा कि राज्य सरकार बुनियादी व्यवस्था मुहैया कराती है, लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से कुछ दिन पहले एसपीजी के आने के बाद राज्य पुलिस की भूमिका बहुत कम रह जाती है।
उन्होंने कहा, “सुरक्षा व्यवस्था का पूरा नियंत्रण एसपीजी के पास चला जाता है और इसके बाद राज्य पुलिस की कोई भूमिका नहीं होती। ऐसे मामले में मुख्यमंत्री भी प्रवेश नहीं कर सकते। यह एक ज्ञात तथ्य है।” अन्नामलाई ने मोदी के चेन्नई दौरे के दौरान सुरक्षा में गंभीर चूक का आरोप लगाते हुए मंगलवार को राज्यपाल आर. एन रवि. से मुलाकात की थी। उन्होंने राज्यपाल से मांग की थी कि वह सरकार को इस चूक की जांच कराने के लिए कहें।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

विदेश मामलों पर चर्चा के लिए भारत आएंगी शीर्ष अमेरिकी राजनयिक

Ghaziabad: पहले पिलाई शराब, फिर युवक की हत्या कर शव नहर में फेंका...3 आरोपी गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में भीषण हादसा: सड़क दुर्घटना देखने उमड़ी भीड़ को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, 5 की मौत...मची चीख पुकार

पत्नी ने पति की दिव्यांगता के बाद भी नहीं खोया हौसला, मजदूरी कर 2 बेटों को बनाया फौजी