कम दबाव का क्षेत्र बना, तमिलनाडु व पुडुचेरी में बारिश की संभावना

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2022 - 03:44 PM (IST)

चेन्नई, 17 नवंबर (भाषा) भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बृहस्पतिवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र (एलपीए) बन गया है और इसके एक विक्षोभ में केंद्रित होने और तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों की ओर बढ़ने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर 16 नवंबर को चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती अंडमान सागर में बृहस्पतिवार को सुबह एक एलपीए बना है।

उसने एक बुलेटिन में कहा कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 19 नवंबर तक धीरे-धीरे दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में एक विक्षोभ में केंद्रित होने की संभावना है। बुलेटिन में कहा गया, “बाद के 3 दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ने की संभावना है।”

मौसम प्रणाली के प्रभाव में तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 20 और 21 नवंबर को और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में 21 नवंबर को बारिश होने की संभावना है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News