तमिलनाडु के तटीय इलाके से 2.8 टन तेंदू पत्ते जब्त, मछुआरे गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 09:07 PM (IST)

चेन्नई, 15 नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के तटीय इलाके मन्नार की खाड़ी के पास तेंदू पत्तों से भरे 100 से अधिक बैग जब्त किए गए। तटरक्षक बल ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

तटरक्षक बल के मुताबिक, बरामद किए गए पत्तों का वजन 2.8 टन और इसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।

खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए तटरक्षक बल के जहाज ''वज्र'' ने सोमवार को तमिलनाडु तट के पास चार नौकाओं को रोका। इन नौकाओं में दो भारत की और दो श्रीलंका की हैं।

जांच में पता चला कि यह नौकाएं ''बीड़ी'' (पत्तों में लिपटी सिगरेट) बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले पत्तों की तस्करी में जुटी हुई थीं।

श्रीलंका से संबंधित नौकाओं में सवार मछुआरों ने तटरक्षक बल को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास उन्हें पकड़ लिया गया। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि कुल 104 बैग जब्त किए गए।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि चारों नौकाओं को थूथुकुडी में बंदरगाह पर ले जाया गया और इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए मछुआरों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News