बिरला ने छात्रों से देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम करने को कहा

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 06:42 PM (IST)

चेन्नई, 10 नवंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों का लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रियता से शामिल होने और देश को विकसित तथा आत्मनिर्भर बनाने के काम में पूरे दिल से लग जाने का आह्वान किया।

बिरला ने कहा कि यह सदी युवाओं की है जो नयी प्रौद्योगिकियों और नवोन्मेष में प्रशिक्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान के मंदिरों में अर्जित ज्ञान और कौशल का उपयोग देश तथा दुनिया के सामने आ रहीं चुनौतियों से निपटने में होना चाहिए।

लोकसभा अध्यक्ष ने यहां एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि कड़े परिश्रम और समर्पण से अपनी डिग्री हासिल करने वाले छात्र भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सार्थक योगदान देंगे।’’
उन्होंने छात्रों से कहा, ‘‘अब, आपने अपनी शिक्षा पूरी कर ली है। आपके सपने, यहां आपको मिले ज्ञान और आपको प्राप्त कौशल आपके भविष्य के सभी प्रयासों में मार्गदर्शन देंगे।’’
बिरला ने आशा व्यक्त की कि नई तकनीकों, नवाचारों और कौशलों के प्रभुत्व वाली इस सदी के युवा मानवता के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘तभी भारत वैश्विक बिरादरी का नेतृत्व करेगा। हम अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से एक आधुनिक भारत के निर्माण की आशा कर रहे हैं।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News