तमिलनाडु में चोलकालीन सात कांस्य मूर्तियां जब्त

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 10:54 PM (IST)

चेन्नई, 30 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु पुलिस ​​ने शुक्रवार को कहा कि उसने चोलकालीन सात कांस्य मूर्तियों के अलावा दो उत्कृष्ट तंजावुर पेंटिंग को यहां एक घर से जब्त किया है। इनकी कीमत कई करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने कहा कि इन मूर्तियों को मंदिरों से चुराकर एक व्यक्ति को बेच दिया गया था।


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन मूर्तियों को जब्त कर लिया गया क्योंकि मालिक के पास प्राचीन मूर्तियों से संबंधित दस्तावेज नहीं थे। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

कांसे की मूर्तियों में भगवान कृष्ण, देवी पार्वती, दो बुद्ध की मूर्तियाँ, बैठने की स्थिति में देवी पार्वती, तारा और एक अन्य देवी की मूर्ति है। इनके अलावा कांच के फ्रेम के साथ बालकृष्ण की और कांच के फ्रेम के साथ कृष्ण और यशला की पेंटिंग भी जब्त की गई हैं। इन्हें निरीक्षण के लिये एएसआई के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मूर्तियों की पहचान करने और उन्हें मंदिरों को सौंपने के लिए हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) विभाग को एक रिपोर्ट भेजी जाएगी।
सात प्राचीन मूर्तियों को जब्त करने वाली टीम को पुरस्कृत किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News