तमिलनाडु ने पीएफआई पर पाबंदी को लागू करने के लिए सरकारी आदेश जारी किया

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2022 - 08:39 PM (IST)

चेन्नई, 29 सितंबर (भाषा) पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को शक्तियों का इस्तेमाल करने के केंद्र सरकार के निर्देश का हवाला देते हुए तमिलनाडु सरकार ने गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून 1967 के तहत संबंधित प्राधिकारियों को शक्तियां प्रदान करने के लिए बृहस्पतिवार को आदेश जारी किया।

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने निर्देश दिया कि पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर पांबदी के संबंध में गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून की धारा सात और आठ के तहत राज्य सरकार द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सभी शक्तियां शहरों में पुलिस आयुक्तों के पास तथा अन्य स्थानों पर जिला कलेक्टरों के पास होंगी।

केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकवादी संगठन से ‘संबंध’ रखने और देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने के आरोप में पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News