एमजीआर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाने वालों को गिरफ्तार करे सरकार : अन्नाद्रमुक

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 03:34 PM (IST)

चेन्नई, 27 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी अन्नाद्रमुक ने पार्टी के संस्थापक एम जी रामचंद्रन की तेनामपेट स्थित प्रतिमा कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने के दोषियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग की।

अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी ने मंगलवार को कहा कि कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पार्टी के संस्थापक की प्रतिमा का चेहरा क्षतिग्रस्त कर दिया है ।

घटना की निंदा करते हुये पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘कुछ असामाजिक तत्वों ने क्रांतिकारी नेता एमजीआर (एम जी रामचंद्रन) की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी है । मैं सरकार से उन लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने का आग्रह करता हूं जो हमारे नेता की प्रतिष्ठा को धूमिल करना चाहते हैं और सार्वजनिक शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम अपने समर्थकों के साथ तेनामपेट गये और प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News