म्यांमा में फंसे तमिलनाडु के श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए भाकपा ने केंद्र से किया आग्रह

punjabkesari.in Monday, Sep 19, 2022 - 03:30 PM (IST)

चेन्नई, 19 सितंबर (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से म्यांमा में फंसे तमिलनाडु के श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए तत्काल कदम उठाने का सोमवार को अनुरोध किया।

तमिलनाडु के इन श्रमिकों को कथित तौर पर नौकरी दिलाने का वादा करके म्यांमा ले जाया गया था और वहां उन्हें बंधुआ मजदूर के तौर पर काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

वाम दल के प्रदेश सचिव आर. मुथारासन ने एक बयान में कहा कि म्यांमा में वे लोग प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं और उनके परिवार यहां परेशान हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि केंद्र सरकार उन्हें वापस लाने के लिए तत्काल कोई कदम उठाए। उन्होंने केंद्र से देश में रोजगार के अवसर मुहैया कराने का भी अनुरोध किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को रोजगार के लिए विदेश जाना पड़ रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार दो करोड़ रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News