पयोदा की 2025 तक कर्मचारियों की संख्या को दोगुना करने की योजना

punjabkesari.in Tuesday, Aug 16, 2022 - 07:25 PM (IST)

चेन्नई, 16 अगस्त (भाषा) सॉफ्टवेयर विकास और प्रौद्योगिकी कंपनी पयोदा की अगले तीन वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में कर्मचारियों की संख्या को दोगुना कर 1,000 से अधिक करने की योजना है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कोयंबटूर-मुख्यालय वाली कंपनी के चेन्नई, हैदराबाद में कार्यालय हैं।
कंपनी की सह-संस्थापक के. संपत ने यहां बयान में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में तकनीकी प्रगति ने हितधारकों के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे और कुशल मानव संसाधन के माध्यम से अपने दायरे का विस्तार करने की प्रासंगिक आवश्यकता को उत्पन्न किया है।
उन्होंने कहा कि समय के साथ तालमेल बिठाने के लिए हमने रणनीतिक नियुक्ति की योजना बनाई है, जिसमें हमारे सभी केंद्रों पर कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News