स्टालिन ने भवानीअम्मन मंदिर को 46.31 करोड़ रुपये का स्वर्ण बॉन्ड सौंपा

punjabkesari.in Thursday, Aug 11, 2022 - 07:58 PM (IST)

चेन्नई, 11 अगस्त (भाषा) तमिलनाडु सरकार की स्वर्ण जमा योजना के तहत पेरियापलायम स्थित प्रसिद्ध भवानीअम्मन मंदिर में अप्रयुक्त स्वर्ण आभूषणों को पिघलाकर सोने की छड़ों में बदला गया और इनके एवज में राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंदिर प्राधिकारियों को बृहस्पतिवार को स्वर्ण बॉन्ड सौंपा।

तमिलनाडु हिंदू धार्मिक एवं धर्मार्थ बंदोबस्ती (एचआर एंड सीई) विभाग के दायरे में मंदिरों में अप्रयुक्त सोने के गहनों को बदलने की योजना को द्रविड़ मुनेत्र कषगम ने पिछले साल सत्ता में आने के बाद नया रूप दिया गया था।

मंदिर के सोने के मुद्रीकरण की योजना के तहत पत्थरों एवं धातुओं को हटाने के बाद गहनों को पिघलाया जाता है और सोने की छड़ों में बदल दिया जाता है।

सरकार को तिरुवल्लुर जिला स्थित भवानीअम्मन मंदिर से कुल 130.512 किलोग्राम सोने की वस्तुएं मिलीं, जिनसे 91.61 किलोग्राम वजनी सोने की छड़ें बनाई गईं। संशोधित स्वर्ण जमा योजना, 2015 के तहत, भारतीय स्टेट बैंक, मुंबई में जमा कराए गए सोने के बदले मिले इनके बॉन्ड का मूल्य 46.31 करोड़ रुपये है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि जमा राशि के माध्यम से 1.04 करोड़ रुपये का ब्याज मिलेगा और इस राशि का उपयोग मंदिर के रख-रखाव के लिए किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News