कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बाद तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने सावधानी बरतने की अपील की
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 07:24 PM (IST)

चेन्नई, 25 जून (भाषा) तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के उप-स्वरूप बीए.4 और बीए.5 में बेहद तेजी से प्रसार की क्षमता है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है।
चेंगलपेट जिले के हिरानंदानी अपार्टमेंट में गृह-पृथकवास में रहे रहे मरीजों का हालचाल जानने के बाद मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सभी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड बचाव नियमों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जिन लोगों ने अब तक कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक नहीं ली है और ऐसे लोग जोकि दूसरी खुराक लेने के पात्र हैं, उन्हें तत्काल टीका लगवाना चाहिए क्योंकि इस महामारी से लड़ने के लिए केवल टीकाकरण ही एकमात्र हथियार है।
मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को संक्रमण के 1,359 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,912 तक पहुंच गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
चेंगलपेट जिले के हिरानंदानी अपार्टमेंट में गृह-पृथकवास में रहे रहे मरीजों का हालचाल जानने के बाद मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सभी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे कोविड बचाव नियमों का पालन सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जिन लोगों ने अब तक कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक नहीं ली है और ऐसे लोग जोकि दूसरी खुराक लेने के पात्र हैं, उन्हें तत्काल टीका लगवाना चाहिए क्योंकि इस महामारी से लड़ने के लिए केवल टीकाकरण ही एकमात्र हथियार है।
मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को संक्रमण के 1,359 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5,912 तक पहुंच गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

यूपी में कांग्रेस का 2024 आम चुनावों के लिए सक्रिय होना अभी बाकी, अध्यक्ष पद की नियुक्ति को लेकर मंथन

सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि इन 4 देशों में भी मनाया जाता है Independence Day का जश्न

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

बदला समीकरण : राहुल की वापसी से Shubman Gill का बदलेगा क्रम, यह बल्लेबाज होगा पीछे