महंगाई पर काबू पाने के लिए केन्द्र बहुत कम प्रयास कर रहा है : भाकपा नेता डी. राजा

punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 08:37 PM (IST)

चेन्नई, 18 मई (भाषा) भाकपा नेता डी.राजा ने बुधवार को भाजपा नीत केन्द्र सरकार पर महंगाई रोकने के लिए बेहद कम प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि इन परिस्थितियों में रुपया टूटने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गयी हैं।

राजा ने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास करने की जगह केन्द्र सरकार सामरिक/रणनीतिक और गैर सामरिक/रणनीतिक क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर तुली हुई है।

राजा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नीति आयोग के अधिकारियों के एक समूह ने विभिन्न विभागों के तहत आने वाले केन्द्र सरकार के 60 सार्वजनिक उपक्रमों को निजीकरण के लिए चिन्हित किया है। इसमें मद्रास फर्टीलाइजर्स और नेशनल फर्टीलाइजर्स भी शामिल है।’’
उन्होंने कहा कि सरकार देश में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी और गरीबी के बीच ऐसे कदम उठा रही है।

राजा ने आरोप लगाया, ‘‘लोग महंगाई से दबे हुए हैं। अर्थव्यवस्था ठप्प है और ईधन की कीमतें आसमान छू रही हैं। लोगों की आजीविका का मसला सुलझाने की जगह भाजपा सरकार लोगों का ध्यान भटका कर ज्ञानवापी मस्जिद तक ले जा रही है। वह अभी भी अपने साम्प्रदायिक एजेंडे पर चल रही है।’’
भाकपा नेता ने सभी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों से एकजुट होने, भाजपा को हराने और देश को बचाने का आह्वान किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News