वेटिकन में गूंजा तमिलनाडु का राजकीय गीत

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 10:04 AM (IST)

चेन्नई, 15 मई (भाषा) वेटिकन में देवसहायम पिल्लई को संत की उपाधि प्रदान करने के दौरान वहां तमिलनाडु के राजकीय गीत की गूंज सुनाई दी।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने एक ट्वीट में संबंधित व गीत से एक छंद लिया, जिसमें कहा गया है कि तमिल को सभी जगह सम्मान और प्रशंसा मिलती है।

पोप फ्रांसिस ने रविवार को वेटिकन में देवसहायम पिल्लई को संत की उपाधि प्रदान की। पिल्लई ने 18वीं सदी में ईसाई धर्म अपनाया था।

देवसहायम, पहले भारतीय आमजन हैं जिन्हें पोप ने संत घोषित किया है।

समारोह में राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले तमिलनाडु के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जिंजी केएस मस्तान ने ट्वीट किया कि वेटिकन में आयोजित कार्यक्रम में तमिल वंदन गीत से तमिल भाषा को सम्मानित किया गया।
इस गीत को तमिलनाडु की छह नन ने गाया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News