चेन्नई में विमान यात्रियों से तीन किलोग्राम सोना बरामद, तीन गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 07:35 PM (IST)

चेन्नई, 28 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के चेन्नई में तीन विमान यात्रियों के पास से 1.46 करोड़ रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान और करीब तीन किलोग्राम सोना बरामद किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सीमा शुल्क विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ये यात्री एक खाड़ी देश से आये थे। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को दुबई से अलग-अलग आए तीन यात्रियों को रोक लिया और उनसे यह खेप बरामद कर ली।
सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत यात्रियों से 1.46 करोड़ रुपये मूल्य की शराब की बोतलें, लैपटॉप, आईफोन, सिगरेट के डिब्बे बरामद किये गये। इसके अलावा एक पुराने एम्पलीफायर के ट्रांसफॉर्मर में छिपाकर रखा गया करीब तीन किग्रा सोना जब्त किया गया। यात्रियों को गिरफ्तार करके मामले की जांच की जा रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News